चीन ने विश्व की पहली सशस्त्र उभयचर ड्रोन नौका विकसित की
चीन ने विश्व की पहली सशस्त्र उभयचर (पानी एवं जमीन पर चलने वाली) ड्रोन नौका का सफल परीक्षण किया. चीनी सैन्य विश्लेषकों का मानना है कि यह जमीन पर वार करने के अभियानों के लिए उपयोगी है और हवाई ड्रोनों एवं अन्य ड्रोन पोतों के साथ मिलकर यह युद्ध में त्रिकोण बना सकने में सक्षम है.
चाइना शिपबिल्डिंग इंडस्ट्री कॉर्पोरेशन (सीएसआईसी) के तहत आने वाले वुचांग शिपबिल्डिंग इंडस्ट्री ग्रुप द्वारा निर्मित ‘मरीन लिजर्ड’ नामक इस ड्रोन नौका ने डिलिवरी जांच सफलतापूर्वक पार की और वुहान में फैक्ट्री से बाहर पेश की गई.
चुनाव आयोग ने मेनका गांधी और आजम खान के चुनाव प्रचार पर प्रतिबन्ध लगाया
चुनाव प्रचार के दौरान गलतबयानी के कारण चुनाव आयोग ने केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी और समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान को चुनाव प्रचार से रोक दिया है. मेनका गांधी को 48 घंटे तक और और आजम खान को 72 घंटे के लिए चुनाव प्रचार से रोका गया है. चुनाव आयोग के मुताबिक, इन दोनों नेताओं ने प्रचार के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन किया है.
आयोग ने संविधान के अनुच्छेद 324 के तहत प्रदत्त अधिकारों को इस्तेमाल करते हुये दोनों नेताओं के रवैये की आलोचना करते हुये देश में कहीं भी प्रचार अभियान में हिस्सा लेने से रोका है. यह दूसरी बार है जब आजम खान को आयोग द्वारा प्रचार करने से प्रतिबंधित किया गया हो.
प्रशांत महासागर में अनोखे बैक्टीरिया की खोज
वैज्ञानिकों की एक टीम ने पश्चिमी प्रशांत महासागर में लगभग 11 हज़ार मीटर की गहराई में एक ऐसे अनोखे बैक्टीरिया की खोज की है, जो तैलीय पदार्थों को अपना भोजन बनाता है. चीन की ओशियन यूनिवर्सिटी की टीम इस बैक्टीरिया की खोज के लिये काम कर रही थी. ये हाइड्रोकार्बन बैक्टीरिया केवल हाइड्रोजन और कार्बन परमाणुओं से बने होते हैं. इस प्रकार के बैक्टीरिया प्रमुख रूप से तेल के समान यौगिकों को खाते हैं और फिर इसे ईंधन के लिये उपयोग करते हैं. इसी तरह के बैक्टीरिया मेक्सिको की खाड़ी में तेल रिसाव जैसी प्राकृतिक आपदाओं में तेल रिसाव को कम करने में अहम भूमिका निभाते हैं.
उल्कापिंडों की बारिश के कारण चंद्रमा से वाष्प के रूप में पानी निकलता है: नासा
नासा के अनुसार, चंद्रमा पर उल्कापिंडों की बारिश के कारण उसकी सतह के नीचे मौजूद पानी वाष्प बनकर निकलता है. उल्कापिंडों के टकराने से पैदा हुए कंपन के कारण चंद्रमा की ऊपरी परत टूटने से उसके नीचे मौजूद पानी वाष्प की तरह निकलता है, जिसे उसकी क्षति बताया जाता है. नासा के LADEE स्पेसक्राफ्ट से इस परिघटना का पता चला है.
आर.ए. शंकर शंकरनारायणन केनरा बैंक के एमडी और सीईओ नियुक्त
केंद्र सरकार ने आर.ए. शंकरनारायणन को केनरा बैंक का एमडी (प्रबंध निदेशक) और सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) नियुक्त किया है. शंकरनारायणन 15 अप्रैल से बैंक में अपना पद संभाल चुके हैं. वे 31 जनवरी 2020 (जो उनकी सेवा-निवृत्ति तिथि है) या इससे पहले सरकार के अगले आदेश तक इस पद पर बने रहेंगे. वित्तीय क्षेत्र में 35 वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाले आर.ए. शंकर शंकरनारायणन फाइनेंस में एमबीए हैं.
चीन ने विश्व की पहली सशस्त्र उभयचर (पानी एवं जमीन पर चलने वाली) ड्रोन नौका का सफल परीक्षण किया. चीनी सैन्य विश्लेषकों का मानना है कि यह जमीन पर वार करने के अभियानों के लिए उपयोगी है और हवाई ड्रोनों एवं अन्य ड्रोन पोतों के साथ मिलकर यह युद्ध में त्रिकोण बना सकने में सक्षम है.
चाइना शिपबिल्डिंग इंडस्ट्री कॉर्पोरेशन (सीएसआईसी) के तहत आने वाले वुचांग शिपबिल्डिंग इंडस्ट्री ग्रुप द्वारा निर्मित ‘मरीन लिजर्ड’ नामक इस ड्रोन नौका ने डिलिवरी जांच सफलतापूर्वक पार की और वुहान में फैक्ट्री से बाहर पेश की गई.
चुनाव आयोग ने मेनका गांधी और आजम खान के चुनाव प्रचार पर प्रतिबन्ध लगाया
चुनाव प्रचार के दौरान गलतबयानी के कारण चुनाव आयोग ने केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी और समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान को चुनाव प्रचार से रोक दिया है. मेनका गांधी को 48 घंटे तक और और आजम खान को 72 घंटे के लिए चुनाव प्रचार से रोका गया है. चुनाव आयोग के मुताबिक, इन दोनों नेताओं ने प्रचार के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन किया है.
आयोग ने संविधान के अनुच्छेद 324 के तहत प्रदत्त अधिकारों को इस्तेमाल करते हुये दोनों नेताओं के रवैये की आलोचना करते हुये देश में कहीं भी प्रचार अभियान में हिस्सा लेने से रोका है. यह दूसरी बार है जब आजम खान को आयोग द्वारा प्रचार करने से प्रतिबंधित किया गया हो.
प्रशांत महासागर में अनोखे बैक्टीरिया की खोज
वैज्ञानिकों की एक टीम ने पश्चिमी प्रशांत महासागर में लगभग 11 हज़ार मीटर की गहराई में एक ऐसे अनोखे बैक्टीरिया की खोज की है, जो तैलीय पदार्थों को अपना भोजन बनाता है. चीन की ओशियन यूनिवर्सिटी की टीम इस बैक्टीरिया की खोज के लिये काम कर रही थी. ये हाइड्रोकार्बन बैक्टीरिया केवल हाइड्रोजन और कार्बन परमाणुओं से बने होते हैं. इस प्रकार के बैक्टीरिया प्रमुख रूप से तेल के समान यौगिकों को खाते हैं और फिर इसे ईंधन के लिये उपयोग करते हैं. इसी तरह के बैक्टीरिया मेक्सिको की खाड़ी में तेल रिसाव जैसी प्राकृतिक आपदाओं में तेल रिसाव को कम करने में अहम भूमिका निभाते हैं.
उल्कापिंडों की बारिश के कारण चंद्रमा से वाष्प के रूप में पानी निकलता है: नासा
नासा के अनुसार, चंद्रमा पर उल्कापिंडों की बारिश के कारण उसकी सतह के नीचे मौजूद पानी वाष्प बनकर निकलता है. उल्कापिंडों के टकराने से पैदा हुए कंपन के कारण चंद्रमा की ऊपरी परत टूटने से उसके नीचे मौजूद पानी वाष्प की तरह निकलता है, जिसे उसकी क्षति बताया जाता है. नासा के LADEE स्पेसक्राफ्ट से इस परिघटना का पता चला है.
आर.ए. शंकर शंकरनारायणन केनरा बैंक के एमडी और सीईओ नियुक्त
केंद्र सरकार ने आर.ए. शंकरनारायणन को केनरा बैंक का एमडी (प्रबंध निदेशक) और सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) नियुक्त किया है. शंकरनारायणन 15 अप्रैल से बैंक में अपना पद संभाल चुके हैं. वे 31 जनवरी 2020 (जो उनकी सेवा-निवृत्ति तिथि है) या इससे पहले सरकार के अगले आदेश तक इस पद पर बने रहेंगे. वित्तीय क्षेत्र में 35 वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाले आर.ए. शंकर शंकरनारायणन फाइनेंस में एमबीए हैं.
0 comments:
Post a Comment