Blog

Tuesday, 14 May 2019

IPL 2019 Final

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2019 के फाइनल मुकाबले में 12 मई 2019 को मुंबई इंडियन्स की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को एक रन से हराकर खिताब जीत लिया. मुंबई इंडियन्स ने चौथी बार आईपीएल का ख़िताब अपने नाम किया है.
हैदराबाद स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट पर 149 रन बनाये लेकिन चेन्नई की टीम 20 ओवरों में सात विकेट पर 148 रन ही बना पाई. जसप्रीत बुमराह मैन ऑफ़ द मैच रहे जबकि केकेआर के आंद्रे रसल सबसे कीमती खिलाड़ी रहे, उन्होंने 510 रन बनाये जबकि 11 विकेट लिए.

आईपीएल 2019 अवार्ड्स
आईपीएल अवॉर्ड
प्राइज़ मनी
विजेता
प्रदर्शन
विजेता टीम
20 करोड़ रुपये
मुंबई इंडियन्स
प्रथम
उप-विजेता टीम
12.5 करोड़ रुपये
चेन्नई सुपरकिंग्स
द्वितीय
एमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द सीज़न
10 लाख रुपये
शुभमन गिल (केकेआर)
296 रन
पर्पल कैप (सबसे ज्यादा विकेट)
10 लाख रुपये
इमरान ताहिर
26 विकेट
ऑरेंज कैप (सबसे ज्यादा रन)
10 लाख रुपये
डेविड वॉर्नर
692 रन
बेस्ट कैच ऑफ़ द सीज़न
10 लाख रुपये
कीरोन पोलार्ड
चेन्नई के खिलाफ मैच में सुरेश रैना का कैच
गेम चेंजर ऑफ़ द सीज़न
10 लाख रुपये
राहुल चाहर
13 मैच, 13 विकेट
स्टाइलिश प्लेयर ऑफ द सीज़न
10 लाख रुपये
लोकेश राहुल
14 मैच, 593 रन
आईपीएल 2019 फाइनल मैच
 •    मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 149 रन बनाए. मुंबई के लिए सर्वाधिक रन कीरोन पोलार्ड (नाबाद 41) ने बनाए. उन्होंने 25 गेंदों की अपनी पारी में 3 चौके और 3 छक्के मारे.
•    क्विंटन डिकॉक (29), रोहित शर्मा (15), सूर्यकुमार यादव (15), ईशान किशन (23), हार्दिक पांड्या (16), राहुल चहर (0), मिशेल मैक्लेनघन (0), क्रुणाल पांड्या ने 7 रनों का योगदान दिया.
•    दूसरी ओर, चेन्नई के लिए डुप्लेसिस (26), सुरेश रैना (8), एमएस धोनी (2), अंबाती रायडू ने 1 रन बनाए.
•    चेन्नई की टीम के खिलाड़ी शेन वॉटसन (80) की शानदार पारी के बावजूद 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर टीम सिर्फ 148 रन ही बना सकी. वॉटसन ने 59 गेंदों की अपनी पारी में 8 चौके और 4 छक्के मारे.

आईपीएल खिताब की विजेता टीमें
वर्ष
विजेता टीम
2008
राजस्थान रॉयल्स
2009
डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद     
2010
चेन्नई सुपर किंग्स
2011
चेन्नई सुपर किंग्स
2012
कोलकाता नाइट राइडर्स
2013
मुंबई इंडियंस
2014
कोलकाता नाइट राइडर्स
2015
मुंबई इंडियंस
2016
सनराइजर्स हैदराबाद
2017 
मुंबई इंडियंस
2018 
चेन्नई सुपर किंग्स

No comments:

Post a Comment